वीरांगनाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया सावन महोत्सव

टीटागढ़ : अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फ़ाउंडेशन की पश्चिम बंगाल प्रदेश इकाई की ओर से यहां हर्षोल्लास के साथ सावन महोत्सव मनाया गया, जिसमें प्रदेश भर की वीरांगनाओं ने शिरकत की। समारोह में वीरांगनाओं ने कजरी और भगवान शिव के भजन गाकर उसमें जान फूंकी। गायत्री मंत्र का जाप भी किया। इस संगीतमय कार्यक्रम में आमंत्रित गायकों कुमार सुरजीत और साईं मोहन ने अपने गीतों से आनंद विभोर किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि सावन के महीने में भगवान शिव जी ने समुद्र मंथन से निकला विष पीकर सृष्टि की रक्षा की थी। यही कारण है कि इस महीने को शिव जी का प्रिय महीना माना जाता है। वीरांगना की प्रदेश इकाई की महासचिव प्रतिमा सिंह, उपाध्यक्ष रीता सिंह, सचिव पूनम सिंह व किरण सिंह, महानगर की अध्यक्ष मीनू सिंह, महासचिव इंदु सिंह, उपाध्यक्ष ललिता सिंह, पदाधिकारी सरोज सिंह, पूनम सिंह, विद्या सिंह, सोदपुर की अध्यक्ष सुनीता सिंह, पदाधिकारी सुलेखा सिंह, मंजू सिंह, मंजू सुधीर सिंह, रीता सिंह, नीरा सिंह, नारी शक्ति वीरांगना की पदाधिकारी शकुंतला साव, अनीता साव, सुजाता साव आदि उपस्थित थे।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।