विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी में ऑनलाइन योग दिवस

कोलकाता : विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, पश्चिम बंग प्रान्त, एकनाथ विभाग (कोलकाता) द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-१९ के दौर में मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, मानसिक तनाव दूर करने तथा तन, मन स्वस्थ रखने हेतु ऑनलाइन योग सत्र (मुफ्त) का आयोजन किया गया। यह १० से २१ जून २०२० तक प्रतिदिन सुबह ६:३० – ७:३० तक गूगल मीट पर चला। प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं मुख्य रूप से अरिजीत दास, शुभांकर दे, सनातन महाकूड़, श्यामसुंदर जयसवाल, अनुनिका शर्मा, पूर्वाली सरकार, शुभांगी उपाध्याय द्वारा व्यायाम, सूर्य नमस्कार, आसन, प्राणायाम, ध्यान सिखाया गया। पूरे सत्र के संचालन सुब्रत मंडल ने किया।

अन्तिम दिन अर्थात २१ जून को कॉमन योगा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी मनाया गया। इसके साथ ही पूर्व निर्धारित ५००८ सूर्य नमस्कार का लक्ष्य भी लिया गया। राज्य के विभिन्न स्थानों से ३६५ लोगों ने सहभागिता निभाई और निर्धारित लक्ष्य से कई गुना अधिक १०,०८४ सूर्य नमस्कार किया गया। इस दौरान पद्मश्री निवेदिता भिड़े (उपाध्यक्ष, विवेकानन्द केन्द्र) के व्याख्यान योग – एक जीवन पद्धति का भी प्रसारण किया गया

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।