मिदनापुर । विद्यासागर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं हिंदी विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति प्रो. दामोदर मिश्र के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विभाग की ओर से एक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नेहा चौबे, ईशा सिंह, तृणा दास और माही साह के स्वागत गीत से हुई। डिजिटल माध्यम से जुड़े हमारे समय के महत्वपूर्ण आलोचक डॉ. शंभुनाथ ने कहा कि प्रो.दामोदर मिश्र का लेखन और चिन्तन दिशा दिखाने वाला है। डॉ. दामोदर मिश्र ने कहा कि मैं जब हिंदी विभाग में आया तो डीन से लेकर सभी सहकर्मियों से मुझे बहुत सहयोग और आत्मीयता मिली। इस अवसर पर फ़िल्म समीक्षक मृत्युंजय श्रीवास्तव, प्रो. रतन हेंब्रम, डॉ. तपन दे, डॉ. पंकज साहा, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कु. प्रसाद ,डॉ. रेणु गुप्ता. डॉ. मधु सिंह समेत कई अन्य लोगों ने डॉ. मिश्र के अवदानों को रेखांकित किया। डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि डॉ. दामोदर मिश्र ने हमेशा हमें सीखने के लिए प्रेरित किया है। विभाग की शोधार्थी सोनम सिंह, रूपेश कुमार यादव, सुषमा कुमारी और गायत्री वाल्मीकि ने अपनी बातें रखी। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. श्रीकांत द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम के सफल संयोजन में लक्ष्मी यादव, संजना गुप्ता, नसरीन बानो, सृष्टि गोस्वामी, नीशू कुमारी,मदन शाह, मिथुन नोनिया ने विशेष सहयोग दिया।