विदेशी निवेशकों ने 5 कारोबारी सत्रों में किया 3,000 करोड़ रुपये का निवेश

नयी दिल्ली : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने पिछले पांच कारोबारी सत्रों में भारतीय पूंजी बाजारों में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश किया । इससे पहले अप्रैल – जून के दौरान उन्होंने पूंजी बाजारों से भारी निकासी की थी। ताजा निवेश से पहले पिछले तीन माह के दौरान एफपीआई ने पूंजी बाजारों से 61,000 करोड़ रुपये से अधिक निकाले हैं । मार्च माह में उन्होंने 2,662 करोड़ रुपये डाले थे। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार दो से छह जुलाई के दौरान एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों में 2,235 करोड़ रुपये डाले हैं। वहीं उन्होंने ऋण या बांड बाजार में 892 करोड़ रुपये लगाए हैं। इस तरह उनका कुल निवेश 3,127 करोड़ रुपये रहा। रिलायंस सिक्युरिटीज के रिटेल ब्रोकिंग प्रमुख राजीव श्रीवास्तव ने कहा , ‘‘ शेयर बाजारों में कुछ मूल्यवर्धन वाली खरीदारी देखने को मिल रही है। इससे पहले लघु और मध्यम कैप में बाजार की चाल में गिरावट देखने को मिला था। वर्ष 2018 में इसमें श्रेणी में बाजार ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अब कुल 20 प्रतिशत नीचे आया है। ’हालांकि , कुल मिलाकर इस साल एफपीआई ने पूंजी बाजारों से 44,737 करोड़ रुपये निकाले हैं। इसमें से 40,541 करोड़ रुपये ऋण बाजार से और 4,196 करोड़ रुपये शेयरों से निकाले हैं। जनवरी में एफपीआई ने पूंजी बाजारों में शुद्ध रूप से 22,272 करोड़ रुपये का निवेश किया था। वहीं फरवरी में उन्होंने 11,674 करोड़ रुपये की निकासी की थी।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।