कोझिकोड : प्रख्यात फिल्म छायाकार रामचंद्र बाबू का शनिवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 72 वर्ष के थे। बाबू करीब 125 फिल्मों से जुड़े रहे थे। वह मलयालम फिल्म उद्योग के प्रौद्योगिकी विकास का हिस्सा थे और जब फिल्में श्वेत-श्याम से रंगीन में तब्दील हो रही थीं तब वह कैमरे के पीछे अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। बाबू को सर्वश्रेष्ठ छायाकार के लिए चार बार केरल राज्य फिल्म पुरस्कार मिला। उल्लेखनीय है कि बाबू ने मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु, हिंदी, अरबी और अंग्रेजी भाषा की फिल्मों के लिए काम किया। वह मशहूर फिल्म छायाकार रवि के चंद्रन के भाई थे।