कोलकाता : सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल में हाल ही में मेमोरियल डे मशहूर लेखक रस्किन बांड के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में लेखक से सुजय प्रसाद चटर्जी ने बात की। यह कार्यक्रम एक लिटरेरी फेस्ट यानी साहित्य उत्सव का हिस्सा था। इस साहित्य उत्सव में रीडिंग सेशन य़ानी पाठ्य रचना पाठ सत्र और रचनात्मक लेखन जैसे सत्र हुए। इन कार्यक्रमों में सम्पूर्णा चटर्जी, तिलोत्तमा गोस्वामी, हिमांजलि शंकर, प्रो. सैकत मजुमदार और डॉक्टर साधना झा ने भाग लिया। थिंक आर्ट द्वारा विद्यार्थिय़ों के लिए रचनात्मक लेखन की कार्यशाला भी आयोजित की गयी। प्राथमिक स्तर की छात्राओं स्वाति खेरिया और सोनम मंत्री के साथ कहानी सुनाने का सत्र हुआ। चौथी से बारहवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा लिखी गयी यूटोपिया इन डिस्टोपिया नामक पुस्तक का लोकार्पण हुआ। पुस्तक में चित्र भी छात्राओं द्वारा ही बनाये गये हैं। पुस्तक का ई संस्करण स्कूल की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। विद्यार्थियों ने रीडिंग सेशन में अगाथा क्रिस्टी, एच. जी. वेल्स और रोनॉल्ड दहल जैसे लेखकों की कृतियों के अंश पढ़े गये। इन सभी लेखकों की जयन्ती सितम्बर में पड़ती है। इन लेखकों के जीवन पर आधारित स्लाइड्स भी दिखायी गयीय़