लड़कर नहीं, साथ रचकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं

अपराजिता समानता की सोच को सृजनात्मकता के साथ सामने रखने की कोशिश है। हमारी कोशिश है कि सकारात्मकता पर हमारा विश्वास बढ़े और इसके लिए हम आपके लिए अलग – अलग माध्यमों से ऐसी खबरें सामने लाते हैं जिनमें थोड़ी उम्मीद हो, थोड़ा हौसला हो और आगे बढ़ने का जज्बा हो। इसके साथ हम जहाँ से इन खबरों को लाते हैं, उस संबंधित वेबसाइट्स अथवा मीडिया का नाम भी बताते हैं और सीधी सी वजह यह है कि मीडिया के प्रति जनता का भरोसा बढ़े क्योंकि अंडमान हो या कन्याकुमारी, प्रिंट हो या चैनल या कोई वेबसाइट, पत्रकार अंततः पत्रकार ही होता है और साभार खबरें साझा करने का उद्देश्य इस मकसद का विस्तार है। अपराजिता कोई बागीचा भले न हो मगर यह गुलदस्ता जरूर है…सृजनात्मक और रचनात्मक। अब जब कि दो साल हो चुके हैं और इस सफर में अत्यप्रत्याशित रूप से हमें आप सबका सहयोग मिला है। एक दूसरे से लड़कर नहीं, साथ रचकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं। यह वेबपत्रिका नयी सज – धज और नये कलेवर में आपके सामने है। अपराजिता में वीडियो गैलरी, जनमत और महत्वपूर्ण लिंक के साथ नींव की ईंट नामक स्तम्भ जोड़ा गया है जो उन लोगों, घटनाओं, संस्थानों और समूहों को सामने लाने की कोशिश है जिनका योगदान सामने लाये जाने की जरूरत है। किसी भी प्रकार के रचनात्मक सहयोग और आपके सुझावों का स्वागत है। उम्मीद है कि आपका स्नेह और सहयोग हमें यूं ही मिलता रहेगा।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।