कम्पनी ने उतारा नया टर्म इन्श्योरेंस प्लान
कोलकाता : रिलायंस निप्पन लाइफ इन्श्योरेंस (आरएनएलसी) के पास पर्याप्त पूँजी है और इसे नये सिरे से पूँजी उगाहने की जरूरत नहीं है। रिलायंस कैपिटल लिमिटेड तथा जापान की निप्पन लाइफ की साझा पेशकश के बाद कम्पनी अपनी शाखाओं की संख्या 727 से बढ़ाकर आसानी से 977 कर सकताी है। आरएनएलसी के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर तथा चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर आशीष वोहरा ने यह बात कही। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि रिलायंस कैपिटल (51 प्रतिशत ) और निप्पन लाइफ (49 प्रतिशत) का इक्विटी बेस है इसलिए कुछ सालों तक नये सिरे से पूँजी उगाहने की जरूरत नहीं है। वोहरा के मुताबिक रिलायंस कैपिटल का वर्तमान पूँजी आधार 2 हजार करोड़ रुपये है। कम्पनी को 75 नयी शाखाएँ खोलने की मंजूरी मिल गयी है। वर्तमान वित्त वर्ष में रिलायंस निप्पन लाइफ 1 हजार करोड़ रुपये का फर्स्ट प्रीमियम इन्कम और 3500 करोड़ रुपये रिनुअल की उम्मीद कर रही है। पिछले साल कम्पनी ने फर्स्ट प्रीमियन इन्कम से 900 करोड़ रुपये उगाहे थे और रिनुअल 3200 करोड़ रुपये का कमाया। कम्पनी ने नया टर्म इन्श्योरेंस प्लान उतारा है जो हर आयु वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। आरएनएलसी के ईडी तथा सीईओ आशीष वोहरा के अनुसार देश में प्रोटेक्शन गैप लगभग 70 -80 प्रतिशत है और बीमा सुरक्षा प्राप्त आबादी में, बीमा कवरेज सिर्फ 8 प्रतिशत ही है। इस नये प्रोटेक्शन प्लान में 4 कवर प्लान हैं। इनमें युवाओं के लिए लेवल कवर प्लान है तो इन्क्रिजिंग कवर प्लान, लेवल कवर प्लस प्लान औऱ ह्लोल ऑफ लाइफ कवर प्लान शामिल हैं। कम्पनी में फिलहाल 12 हजार कर्मचारी हैं।