रियल मी एक्स 3 और रियल मी एक्स 3 भारतीय बाजार में

प्रस्तुति – प्रियंका सिंह
नयी दिल्ली : स्मार्टफोन कंपनी रियलमी की ओर से भारत में नयी एक्स 3 सीरीज लॉन्च कर दी गई है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स शामिल हैं और दोनों ही पावरफुल फीचर्स के साथ आते हैं। कंपनी ने दो फोन Realme X3 और रियल मी एक्स 3 सुपर जूम भारतीय बाजार में उतारे हैं । ये डिवाइसेज पिछली रियल मी एक्स 2 सीरीज के अपग्रेड के तौर पर उतारे गए हैं। गत गुरुवार को हुए ऑनलाइन ओनली लॉन्च में कम्पनी ने अपनी नयी सीरीज की कीमत और फीचर्स से पर्दा उठाया।
नयी सीरीज की कीमत
रियल मी एक्स 3 सुपर जूम की कीमत पावरफुल 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट के लिए 32,999 रुपये रखी गई है। वहीं, दूसरे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गयी है। रियल मी एक्स 3 को भी दो वेरियंट में उतारा गया है। इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 25,999 रुपये रखी गयी है। वहीं, दूसरे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 24,999 रुपये रखी गयी है।
दोनों ही डिवाइसेज की सेल 30 जून से शुरू होगी और इन्हें ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के अलावा रियलमी की आधिकारिक साइट से भी खरीदा जा सकेगा। बायर्स दोनों ही डिवाइसेज ग्लेशियल ब्लू, आर्कटिक वाइट कलर ऑप्शंस में खरीदा सकते हैं।
स्त्रोत – नवभारत टाइम्स

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।