कोलकाता : गणतंत्र दिवस के इकहत्रवें राष्ट्रीय पर्व पर स्वतंत्रता सेनानी रासबिहारी बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। नाट्य कला के विद्यार्थी आदित्य ने रास बिहारी बोस बन कर अपनी स्वतंत्रता की लड़ाई की कहानी सुनायी।रासबिहारी बोस का जन्म वर्धमान जिले में हुआ था और बंगाल के साथ साथ देश के लिए जीवन पर्यंत कार्य करते रहे।युगांतर, आजाद हिंद और इंडियन इंडिपेंनडेस लीग आदि संगठनों से जुड़े रहे। इस अवसर पर मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी भवानीपुर एडूकेशन सोसायटी कॉलेज की एनसीसी केडेट्स और आईसीएसई और आईसीएस के विद्यार्थियों ने। मैनेजमेंट के अध्यक्ष श्री चंपक लाल ए दोशी और सभी प्रमुख पदाधिकारी ने ध्वजारोहण में भाग लिया।आयुष पांडेय ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ सुमन मुखर्जी ने अपने वक्तव्य में गणतंत्र दिवस के महत्वपूर्ण आयामों पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष श्री चंपक लाल ए दोशी ने अपने भाषण में बच्चों और शिक्षक शिक्षिकाओं को अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय पर्व मनाने के लिए प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दीं। कॉलेज के डीन प्रो दिलीप शाह ने उपाध्यक्ष मिराज डी शाह को रासबिहारी बोस का मोमेंटम प्रदान किया।प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी के संयोजन में एनसीसी के विद्यार्थियों ने स्वयं सुरक्षा की कलाओं का प्रदर्शन किया। डॉ दिव्येष शाह, डॉ वसुंधरा मिश्र, दिव्या ऊडीसी, नलिनी पारेख, रेणुका शाह, पंकज सेठ, अमर सेठ, सोहिला एवं कॉलेज और स्कूल के अभिभावकों और बच्चों की उपस्थिति रही। डॉ वसुंधरा मिश्र ने कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।