राष्ट्रीय पुस्तकालय में दो दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला

कोलकाता : राष्ट्रीय पुस्तकालय, कोलकाता द्वारा दिनांक 27 एवं 28 जुलाई, 2020 को आयोजित दो-दिवसीय ऑनलाइन हिंदी कार्यशाला का उद्घाटन गूगल मीट के माध्यम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन करते डॉ. के.के. कोच्चुकोशी, विशेष कार्य अधिकारी, राष्ट्रीय पुस्तकालय ने कहा कि हिंदी भारत सरकार की राजभाषा है तथा केंद्रीय कर्मियों का दायित्व है कि वे हिंदी में कामकाज को बढ़ावा दें। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उदय भान दुबे, पूर्व मुख्य प्रबंधक (राजभाषा), यू.बी.आई. ने राजभाषा नीति, नियम एवं अधिनियम से संबंधित विचार विस्तारपूर्वक रखे। उन्होंने सत्र के दौरान मो. उसमान घनी, सहायक पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी के प्रश्नों के जवाब भी दिए। प्रभारी हिंदी अधिकारी श्री सुनील कुमार ने कार्यक्रम में भाग ले रहे मुख्य अतिथि, अधिकारियों और कर्मचारियों का स्वागत किया। श्री विनोद कुमार यादव, अनुवादक, राष्ट्रीय पुस्तकालय ने कार्यशाला का संचालन करते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी ने हिंदी कार्यशाला को ऑनलाइन करने को बाध्य किया। कम संसाधनों की लागत से आयोजित इस तरह के आयोजन आपदा में भी अवसर के समान हैं। ऑनलाइन कार्यशाला के दूसरे दिन दिनांक 28 जुलाई, 2020 को पहले सत्र में प्रो. संजय जायसवाल ने ‘विज्ञान एवं रोज़गार की भाषा हिंदी’ विषय पर चर्चा की। दूसरे सत्र में अर्पिता राय ने ‘टिप्पण, प्रारूप लेखन एवं पत्राचार’ विषय पर व्याख्यान दिया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।