रवीन्द्र भारती के जोड़ासांको संग्रहालय में जुड़ेगी इटली दीर्घा

कोलकाता । रवीन्द्र भारती जोड़ासांको संग्रहालय में एक नयी दीर्घा जुड़ने जा रही है । विश्वविद्यालय के इस संग्रहालय में अब इटली की दीर्घा स्थापित होगी । इसे लेकर रवीन्द्रभारती विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. सब्यसाची बसु राय चौधरी एवं कोलकाता में इटली के कौंसुलेट जनरल डॉ. गियानुलुका रुबागोट्टी ने हस्ताक्षर किये । यह समझौता कविगुरु रवीन्द्र नाथ की इटली यात्रा को स्मृतियों को सहेजने के उद्देश्य से किया गया । इस दीर्घा के निर्माण एवं यहाँ लगने वाली प्रदर्शनी का अधिकतर खर्च इटली का वाणिज्य दूतावास वहन करेगा । रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर सब्यसाची बसु रायचौधरी ने कहा कि कविगुरु रवीन्द्रनाथ तीन बार इटली गये और 10 से अधिक शहरों में गये । कवि गुरु के इस अनुभव को दीर्घा तस्वीरों, दस्तावेजों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा । इसके साथ इटली से सम्बन्धित उनकी कविताएं भी प्रदर्शित किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय एवं राज्य सरकार भी इस समझौते को लेकर काफी सकारात्मक हैं और यह समझौता भारत – इटली की मैत्री को मजबूत बनाने में सहायक होगा । गौरतलब है कि मार्च के प्रथम सप्ताह में इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी भारत आ रहे हैं और इसे देखते हुए यह पहल काफी महत्व रखती है । इस अवसर पर भारत में इटली के राजदूत विन्सेंजो डी लुका ने बधाई सन्देश भेजा । उम्मीद है कि कुछ महीनों में यह दीर्घा बनकर तैयार हो जाएगी ।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।