कोलकाता । रवीन्द्र भारती जोड़ासांको संग्रहालय में एक नयी दीर्घा जुड़ने जा रही है । विश्वविद्यालय के इस संग्रहालय में अब इटली की दीर्घा स्थापित होगी । इसे लेकर रवीन्द्रभारती विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. सब्यसाची बसु राय चौधरी एवं कोलकाता में इटली के कौंसुलेट जनरल डॉ. गियानुलुका रुबागोट्टी ने हस्ताक्षर किये । यह समझौता कविगुरु रवीन्द्र नाथ की इटली यात्रा को स्मृतियों को सहेजने के उद्देश्य से किया गया । इस दीर्घा के निर्माण एवं यहाँ लगने वाली प्रदर्शनी का अधिकतर खर्च इटली का वाणिज्य दूतावास वहन करेगा । रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर सब्यसाची बसु रायचौधरी ने कहा कि कविगुरु रवीन्द्रनाथ तीन बार इटली गये और 10 से अधिक शहरों में गये । कवि गुरु के इस अनुभव को दीर्घा तस्वीरों, दस्तावेजों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा । इसके साथ इटली से सम्बन्धित उनकी कविताएं भी प्रदर्शित किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय एवं राज्य सरकार भी इस समझौते को लेकर काफी सकारात्मक हैं और यह समझौता भारत – इटली की मैत्री को मजबूत बनाने में सहायक होगा । गौरतलब है कि मार्च के प्रथम सप्ताह में इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी भारत आ रहे हैं और इसे देखते हुए यह पहल काफी महत्व रखती है । इस अवसर पर भारत में इटली के राजदूत विन्सेंजो डी लुका ने बधाई सन्देश भेजा । उम्मीद है कि कुछ महीनों में यह दीर्घा बनकर तैयार हो जाएगी ।