रणवीर सिंह बने कोटाक 811 अभियान के ब्रांड अम्बास्डर

कोलकाता : कोटाक महिन्द्रा 811 ने भारत का पहला जीरो कॉन्टैक्ट कोटाक 811 अभियान जारी कर दिया है। जीरो कॉन्टैक्ट वीडियो केवाईसी सेविंग्स अकाउंट के ब्रांड अम्बास्डर अभिनेता रणवीर सिंह होंगे। यह अभियान लाखों भारतीयों को पूर्ण कोटाक 811 सेविंग्स अकाउंट डिजिटल तरीके से खोलने का मौका देगा। इस क्रम में आप किसी के सम्पर्क में नहीं आते इसलिए इसे जीरो कॉन्टैक्ट कहा गया है। इस सुविधा के लिए जारी वीडियो अभियान की विषय -वस्तु कार्ट्व्हील क्रिएटिल कन्सल्टेंसी की है और घर से ही निर्देशन केरोसिन फिल्म्स ने किया है। वीडियो में रणवीर सिंह ने अपने घर से ही इसकी शूटिंग की है। फिल्म की शूटिंग लॉक़डाउन के नियमों का पालन करते हुई यानी रणवीर सिंह खुद ही अपने स्पॉट बॉय. कैमरामैन, मेकअप मैन और निर्देशक थे। ‘बैंक फ्रॉम होम’ पहल के तहत कोटाक ने पहली डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोलने की सुविधा ग्राहकों को दी है। कोटाक महिन्द्रा बैंक की ज्वाएंट प्रेसिडेंट (कन्ज्यूमर, कमर्शियल व वेल्थ मार्केटिंग) एलिजाबेथ वेंकटरमण ने कहा कि कोटाक बैंक के ग्राहक अब घर से बाहर कदम रखे बगैर अपना बचत खाता खोल सकते हैं और इसके लिए उनको किसी के सम्पर्क में आने की जरूरत नहीं है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।