नयी दिल्ली : कोरोना के कारण इस साल त्यौहार कुछ रूखे से है। लोग अपने घरों से बाहर तो निकल रहे है लेकिन हर साल जिस तरह की रौनक होती है उसकी कमी है। कहे तो रौनक में थोड़ी कमी सी है। जिस कारण अमेजन ने अपने ग्राहकों के त्यौहार को चार चांद लगाने के लिए राखी स्टोर की घोषणा की है। इस राखी स्टोर पर ग्राहको को घर पर ही उनकी सारी जरूरत की चीजों को पहुंचाया जाएगा। इसमें हजारों उत्पाद होंगे जिसके जरिये त्योहार को आसानी से मनाया जा सके। खासतौर पर इस स्टोर को राखी की तैयारियों को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। आपको बता दें कि इस स्टोर में विशेषरूप से राखी और फैशन, ब्यूटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम डेकोर, किचन एप्लाइसेंस, एक्सेसरीज, गिफ्ट कार्ड और अन्य उत्पादों को शामिल किया गया है।
इसके अलावा इसमे ग्राहको की पसंद और जरूरत को खास ध्यान रखते हुए खासतौर पर हैम्पर्स और कॉम्बो से लेकर पारंपरिक और डिजाइनर राखी, राखी गिफ्ट कार्ड, एक्सेसरीज, हैंडबैग्स, फ्रैगरेंसेस, वॉचेस, अपैरल, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स, कैमरा, स्मार्टफोन, फुटवियर, टॉयज और बोर्ड गेम्स, एसोर्टेड चॉकलेट्स, स्वीट्स, मनी ट्रांसफर और कई बेहतरीन तोहफों का विकल्प रखा गया है। साथ ही इस स्टोर पर कैडबरी, बीबा, बॉम्बे शेविंग कंपनी, सैमसंग, फॉसिल, लेनोवो जैसे ब्रांड्स की राखी हैम्पर्स की सुविधा दी गयी है। गौरतलब है कि राखी के आने में बहुत कम समय बचे है, जिसे लेकर अभी से ही तमाम एप राखियों का स्टोर लगा रही है और बहनों-भाईयों को लुभाने करने के लिए एक पर एक कई राखियों को प्रमोट कर रही है, जिसे बहनें काफी पसंद कर रहे है।