जामनगर : गुजरात में भूचरमोरी स्थित युद्ध मैदान में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2300 राजपूत बेटियों और महिलाओं ने तलवार रास गरबा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 428 साल पहले शहीद हुए योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए 16 जिलों की बेटियां और महिलाएं एकत्रित हुईं। उनकी उम्र 13 से 52 साल के बीच थी। यह कार्यक्रम अखिल गुजरात राजपूत युवा संघ ने किया था। संघ के प्रमुख अधिकारी महिपत सिंह जडेजा ने कहा- “वैसे तो हर साल राजपूतों के शौर्य और बलिदान की याद में कई कार्यक्रम होते हैं, लेकिन इसने कीर्तिमान बना दिया। एक बड़े मैदान में महिलाएं एक साथ नृत्य कर रही थीं।
योद्धाओं की याद में तलवार रास गरबा
दस्तावेजों के अनुसार, यहां करीब 428 साल पहले मुगलों से जंग हुई थी। बादशाह मुजफ्फर को जामनगर के राजपूत राजा ने अपनी शरण में लिया था। बादशाह मुजफ्फर मुगलों से बचते फिर रहे थे।