यरवदा का मानसिक अस्पताल में स्वस्थ हो चुकी मरीजों को बना रहा है आत्मनिर्भर

यरवदा :  यरवदा के के क्षेत्रीय मानसिक अस्पताल में मानसिक बीमारी से स्वस्थ हुई महिलाओं को आईब्रो थ्रेडिंग से लेकर बालों को ट्रिमिंग करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हॉस्पिटल के वीमेंस विंग में एक ब्यूटी पार्लर भी बनाया गया है। यहां स्वस्थ हो चुकी तीन महिलाओं को ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह कार्य यशस्वी सामाजिक संस्था और एनजीओ की मुख्य सारिका मोरे के सहयोग से किया जा रहा है। इस अस्पताल की उप अधीक्षक डॉ. गीता कुलकर्णी ने बताया कि जो महिलाएं ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग ले रही हैं, वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और इस कोर्स को पसन्द कर रही हैं। कोरोना की वजह से मानसिक अस्पताल में होने वाली गतिविधियों को बंद कर दिया गया है। फिलहाल इन मरीजों को दी जाने वाली सिलाई, पेपर बैग और स्टेशनरी आइटम्स का प्रशिक्षण भी बंद है। इस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अभिजीत फडणवीस से बताया कि एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं को ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिन तीन महिलाओं को ये प्रशिक्षण मिला है, वे फिलहाल दो साल से यहां रह रही हैं। यहां के एक अन्य एनजीओ बापू ट्रस्ट की मदद से अस्पताल ने हाल ही में सात महिलाओं का पुनर्वास भी किया है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।