यरवदा : यरवदा के के क्षेत्रीय मानसिक अस्पताल में मानसिक बीमारी से स्वस्थ हुई महिलाओं को आईब्रो थ्रेडिंग से लेकर बालों को ट्रिमिंग करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हॉस्पिटल के वीमेंस विंग में एक ब्यूटी पार्लर भी बनाया गया है। यहां स्वस्थ हो चुकी तीन महिलाओं को ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह कार्य यशस्वी सामाजिक संस्था और एनजीओ की मुख्य सारिका मोरे के सहयोग से किया जा रहा है। इस अस्पताल की उप अधीक्षक डॉ. गीता कुलकर्णी ने बताया कि जो महिलाएं ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग ले रही हैं, वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और इस कोर्स को पसन्द कर रही हैं। कोरोना की वजह से मानसिक अस्पताल में होने वाली गतिविधियों को बंद कर दिया गया है। फिलहाल इन मरीजों को दी जाने वाली सिलाई, पेपर बैग और स्टेशनरी आइटम्स का प्रशिक्षण भी बंद है। इस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अभिजीत फडणवीस से बताया कि एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं को ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिन तीन महिलाओं को ये प्रशिक्षण मिला है, वे फिलहाल दो साल से यहां रह रही हैं। यहां के एक अन्य एनजीओ बापू ट्रस्ट की मदद से अस्पताल ने हाल ही में सात महिलाओं का पुनर्वास भी किया है।