नयी कृति ‘हैप्पी बर्थडे वर्ल्ड’ के लोर्कापण के सिलसिले में द हेरिटेज स्कूल पहुँचे
कोलकाता : मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड अपनी नयी कृति ‘हैप्पी बर्थडे वर्ल्ड’ के लोर्कापण के सिलसिले में द हेरिटेज स्कूल पहुँचे। यह एक नन्हे पाठकों के लिए लिखी गयी पिक्चर बुक है जिसे वेस्टलैंड पब्लिकेशन ने अपने बाल प्रकाशन रेड पांडा के तहत प्रकाशित किया है। बॉन्ड ने अपना लेखकीय सफर अपने युवा प्रशंसकों तथा इस शिक्षण संस्थान के शिक्षकों के साथ साझा किया। अपने अनोखे अन्दाज में बच्चों को उन्होंने पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल कम करना चाहिए। बॉन्ड ने कहा कि वे मोबाइल फोन या कम्प्यूटर इस्तेमाल नहीं कर सकते। इस अवसर पर उपस्थित द हेरिटेज स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सप्रू और हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ प्रदीप अग्रवाल ने रस्किन बॉन्ड को नववर्ष का कैलेंडर और केबीटी का न्यूज लेटर प्रदान किया।