मोबाइल फोन या कम्प्यूटर इस्तेमाल नहीं करते रस्किन बॉन्ड

नयी कृति ‘हैप्पी बर्थडे वर्ल्ड’ के लोर्कापण के सिलसिले में द हेरिटेज स्कूल पहुँचे
कोलकाता : मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड अपनी नयी कृति ‘हैप्पी बर्थडे वर्ल्ड’ के लोर्कापण के सिलसिले में द हेरिटेज स्कूल पहुँचे। यह एक नन्हे पाठकों के लिए लिखी गयी पिक्चर बुक है जिसे वेस्टलैंड पब्लिकेशन ने अपने बाल प्रकाशन रेड पांडा के तहत प्रकाशित किया है। बॉन्ड ने अपना लेखकीय सफर अपने युवा प्रशंसकों तथा इस शिक्षण संस्थान के शिक्षकों के साथ साझा किया। अपने अनोखे अन्दाज में बच्चों को उन्होंने पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल कम करना चाहिए। बॉन्ड ने कहा कि वे मोबाइल फोन या कम्प्यूटर इस्तेमाल नहीं कर सकते। इस अवसर पर उपस्थित द हेरिटेज स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सप्रू और हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ प्रदीप अग्रवाल ने रस्किन बॉन्ड को नववर्ष का कैलेंडर और केबीटी का न्यूज लेटर प्रदान किया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।