कोलकाता : कैशलेस डिजिटल हेल्थकेयर परिसेवा मेडीबडी ने 24 घंटे काम करने वाला तथा ऑनलाइन चिकित्सकीय परामर्श देने वाली सुविधा मेडीबडी गोल्ड जारी की है। सालाना सबस्क्रिप्शन राशि 1999 रुपये रखी गयी है और यह पूरे परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा को कवर करता है। मेडीबडी गोल्ड के जरिये अनुभवी स्वास्थ्य विशेषज्ञों तथा चिकित्सकों से चैट, कॉल या वीडियो के जरिए 18 विभागों मसलन, त्वचा, वजन प्रबन्धन जैसे कई अन्य समस्याओं को लेकर साल भर तक 15 भाषाओं में ऑनलाइन परामर्श लिया जा सकेगा। लोगों के लिए लैब टेस्ट नमूनों के निःशुल्क संग्रहण की सुविधा भी उपलब्ध है। देश भर में 20000 पिन कोड पर फ्री डिलिवरी की सुविधा के साथ दवाएँ खरीदी जा सकेंगी। मेडीबडी के प्रशांत झवेरी ने उम्मीद जाहिर की कि यह सुविधा गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सुविधा दे सकेगी।