कोलकाता : माध्यमिक शिक्षक ओ शिक्षाकर्मी समिति का राज्य सम्मेलन गत 29 दिसम्बर को चेतना गर्ल्स हाई स्कूल के सभागार में आयोजित हुआ। इस शिक्षक संगठन के सम्मेलन में अगले साल के लिए योजनाएं बनायी गयीं तथा राज्य सरकार के समक्ष कई माँगें भी रखी गयीं। इन माँगों में वंचित शिक्षकों को टीजीटी स्केल प्रदान करने की माँग शामिल है। इसके साथ ही आवेदन के आधार पर शिक्षक स्थानान्तरण, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों समेत अन्य कर्मियों को सम्मानजनक वेतन देने, मदरसे में शिक्षक – शिक्षाकर्मियों की नियुक्ति से सम्बन्धित अड़चनों को दूर करने, संथाली माध्यम के स्कूलों की बुनियादी संरचना का निर्माण तथा स्कूलों और मदरसों में डाटा इन्ट्री ऑपरेटर. झाड़ूदार, रात्रि सुरक्षाकर्मी की नियुक्ति की माँग शामिल है। संगठन ने पैरा, वोकेशनल, आई सी टी ई और पार्टटाइम शिक्षक व शिक्षाकर्मियों के स्थायीकरण और न्यूनतम मूल वेतनमान प्रदान करने की माँग की है। सम्मेलन में गौतम महन्ती को सभापति और विश्वजीत मित्र को दोबारा महासचिव चुना गया। यह जानकारी संगठन के कार्यकारी सचिव परिमल हाँसदा ने दी।