-66 विद्यार्थी शीर्ष 10 में शामिल
-दूसरे स्थान पर मालदह और बांकुड़ा के विद्यार्थी
कोलकाता । पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को माध्यमिक परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए। इस साल रायगंज करनेशन हाई स्कूल के अदृत सरकार ने राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। आदृत ने कुल 696 (99.46%) अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में अपनी मेधा का लोहा मनवाया है। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से दो विद्यार्थी रहे। मालदह के रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ के अनुभव विश्वास और बांकुड़ा के विष्णुपुर हाई स्कूल के सौम्य पाल ने समान रूप से 694 अंक प्राप्त किए। अनुभव ने बताया कि वह भविष्य में डॉक्टर बनना चाहता है। उसने यह भी कहा कि वह दिल्ली बोर्ड से आगे की पढ़ाई करने की योजना बना रहा है। अनुभव को जासूसी कहानियां पढ़ना पसंद है। बांकुड़ा की ईशानी चक्रवर्ती ने 693 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। चौथे स्थान पर पूर्व बर्धमान के मोहम्मद सलीम और पूर्व मेदिनीपुर के सुप्रतीक मन्ना रहे, जिन्होंने 692 अंक प्राप्त किए।
बोर्ड के अनुसार इस बार शीर्ष 10 में कुल 66 विद्यार्थी शामिल हैं, जिसमें लड़कियों की संख्या भी उल्लेखनीय रही है। इस बार माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत में मामूली वृद्धि देखी गई है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. रामानुज गांगुली ने बताया कि इस साल पास प्रतिशत 86.56 फीसदी रहा है, जबकि पिछले साल यह 86.31 फीसदी था। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी पास प्रतिशत के मामले में पूर्व मेदिनीपुर जिला सबसे आगे रहा। उसके बाद कालिम्पोंग। राजधानी कोलकाता तीसरे स्थान पर है और उसके बाद पश्चिम मेदिनीपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा में कुल नौ लाख 12 हजार 598 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा राज्यभर में दो हजार 675 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई थी और बोर्ड ने सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए थे।