कोलकाता : सॉल्टलेक सांस्कृतिक संसद कमेटी और सन्मार्ग द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में मेघनाद और कुंभकर्ण के साथ 20 फीट लंबा रावण का पुतला जलाया गया। मेघनाद और कुम्भकर्ण के पुतले लगभग 15 फीट लंबे थे । सेंट्रल पार्क (सॉल्टलेक), कोलकाता में आयोजित इस दशहरा उत्सव में कोलकाता नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के अध्यक्ष फिरहाद बॉबी हकीम, राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस, विधाननगर की मेयर, सॉल्टलेक सांस्कृतिक संसद के अध्यक्ष ललित बेरीवाला तथा पूर्व राज्यसभा सांसद विवेक गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे। समारोह का उद्देश्य पश्चिम बंगाल की समृद्ध संस्कृत और परम्परा को लोगों तक पहुँचाना था।
कोविड -19 को देखते हुए हर प्रकार की सावधानी रखी गयी थी। इस आयोजन के बारे में बात करते हुए, सॉल्टलेक सांस्कृतिक संसद के अध्यक्ष ललित बेरीवाला ने कहा, “हमें समारोह आयोजित करने की अनुमति दी गई थी लेकिन सब कुछ सरल तरीके से करने के लिए कहा गया। दशहरे के दिन रावण का पुतला जलाने के लिए हमने कमर कस ली, जहाँ समिति के केवल कार्यकारी सदस्य ही मौजूद थे और जनता के लिए पूरे समारोह का सीधा प्रसारण था। हमने रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला जलाया और भगवान से प्रार्थना की कि राज्याभिषेक भी अग्नि में जल जाए। इस बीमारी ने सब कुछ खराब कर दिया है, इसलिए यह दशहरा उम्मीद से अच्छाई के साथ-साथ इस घातक बीमारी पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होगा।