कोलकाता : वेस्ट बंगाल गारमेंट मैन्यूफक्चरर्स एंड डीलर एसोसिएशन अपने 55 साल पूरे कर लिए हैं। हाल ही में इस उपलब्धि को खास बनाते हुए एसोसिएशन ने तीन दिवसीय वस्त्र प्रदर्शनी सह बिक्री बी 2 बी एक्सपो आयोजित की। इस बायर्स – सेलर्स मीट में 600 राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय परिधानों के ब्रांडों अपने उत्पाद प्रदर्शित किये। संगठन के मुताबिक इस दौरान 400-500 करोड़ रुपये के की उम्मीद है। इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ शीर्ष औद्योगिक घरानों ने शिरकत की। डब्ल्यूबीजीएमडीए बायर्स सेलर्स मीट का उद्घाटन राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिकिशन राठी ने कहा कि उनका संगठन उद्योग को मजबूत बनाने में अपनी तरफ से योगदान करता रहेगा। वहीं संगठन के मानद सचिव देवेन्द्र बैद ने कहा कि यह प्रयास उद्यमियों के लिए सहायक साबित हुआ है और आगे भी हुआ। डब्ल्यूबीजीएमडीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय करीवाला, उपाध्यक्ष प्रदीप मुरारका, कमेटी के सदस्य मनीष अग्रवाल समेत कई अन्य उद्यमी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।