महानगर में एक साथ दिखे परिधानों के 600 राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय ब्रांड

कोलकाता : वेस्ट बंगाल गारमेंट मैन्यूफक्चरर्स एंड डीलर एसोसिएशन अपने 55 साल पूरे कर लिए हैं। हाल ही में इस उपलब्धि को खास बनाते हुए एसोसिएशन ने तीन दिवसीय वस्त्र प्रदर्शनी सह बिक्री बी 2 बी एक्सपो आयोजित की। इस बायर्स – सेलर्स मीट में 600 राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय परिधानों के ब्रांडों अपने उत्पाद प्रदर्शित किये। संगठन के मुताबिक इस दौरान 400-500 करोड़ रुपये के की उम्मीद है। इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ शीर्ष औद्योगिक घरानों ने शिरकत की। डब्ल्यूबीजीएमडीए बायर्स सेलर्स मीट का उद्घाटन राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिकिशन राठी ने कहा कि उनका संगठन उद्योग को मजबूत बनाने में अपनी तरफ से योगदान करता रहेगा। वहीं संगठन के मानद सचिव देवेन्द्र बैद ने कहा कि यह प्रयास उद्यमियों के लिए सहायक साबित हुआ है और आगे भी हुआ। डब्ल्यूबीजीएमडीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय करीवाला, उपाध्यक्ष प्रदीप मुरारका, कमेटी के सदस्य मनीष अग्रवाल समेत कई अन्य उद्यमी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।