प्रयागराज । इस साल महाकुम्भ मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए देश के प्रमुख फ्लैशलाईट और बैटरी निर्माता एवरैडी इंडस्ट्रीज़ इंडिया लिमिटेड के सहयोग से महाकुम्भ पुलिस को सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम में सक्षम बनाया गया है। इस पहल के तहत मेले में तैनात पुलिस कर्मियों को पावरफुल सुरक्षा अलार्म से युक्त 5000 एवरैडी साइरेन टॉर्च उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उन्हें मेले में व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। इसके अलावा मेला परिसर में 56 पुलिस स्टेशनों में सुरक्षा नियमों का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।
उम्मीद है कि इस साल महाकुम्भ मेले में तकरीबन 40 करोड़ श्रद्धालु पहुंचेंगे। इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए महाकुम्भ पुलिस सहित अधिकारियों के लिए सर्वोपरि होगा कि वे सभी श्रद्धालुओं के लिए शांतिपूर्ण एवं बदलावकारी अनुभव को सुनिश्चित करें। इसी उद्देश्य से एवरैडी ने महाकुम्भ पुलिस को अपने नए इनोवेशन साइरेन टॉर्च डीएल 102 उपलब्ध कराए हैं।
एवरैडी अल्टीमा बैटरीज़ एण्ड साइरेन टॉर्च, कुम्भ वीआईपी डोम सिटी और पावन शहर के विभिन्न हिस्सों में स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे। इस पहल पर बात करते हुए एसएसपी कुम्भ मेला, श्री राजेश द्विवेदी ने कहा, ‘‘हमने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतज़ाम किए हैं। एवरैडी के साइरेन टॉर्च भी इस इंतज़ाम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इससे निश्चित रूप से हमारे प्रयासों में मदद मिलेगी।’’
एवरैडी साइरेन टॉर्च, पारम्परिक फ्लैशलाईट की तरह काम करते हुए पावरफुल सुरक्षा डिवाइस की भूमिका निभाता है, इससे जुड़ी कीचेन को खींचते ही इसका 100dbA साउण्ड अलार्म एक्टिवेट हो जाता है। इस पहल के तहत एवरैडी महाकुम्भ पुलिस के लिए प्रेक्टिकल डेमो भी देगा, जिसमें डिवाइस की फंक्शनेलिटी और उपयोगिता के बारे में बताया जाएगा। यह किफ़ायती और बहुमुखी टॉर्च एक प्रोडक्ट से कहीं बढ़कर है, यह सुरक्षा, सशक्तीकरण का दूसरा नाम है। इसकी मदद से एक व्यक्ति मुश्किल के समय में आवाज़ उठाकर मदद मांग सकता है।
अनिरबन बैनर्जी, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं एसबीयू हैड (बैटरीज़ एण्ड फ्लैशलाईट्स), एवरैडी इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने कहा, ‘‘महाकुम्भ मेला दुनिया के सबसे बड़े आयोजनों में से एक है। इस साल 44 दिन चलने वाले मेले में बड़ी संख्या में आगंतुकों के पहुंचने की उम्मीद है। पिछले सालों के दौरान पुलिस ने मेले में आने वाली लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ का प्रबन्धन करने के लिए सराहनीय काम किया है। इस साल हमें गर्व है कि हमने उनके इन प्रयासों में योगदान देने के लिए पुलिसकर्मियों के साथ हाथ मिलाया है, हम उन्हें पावरफुल साइरेन टॉर्च दे रहे हैं, जिससे उन्हें भीड़ के प्रबन्धन में और मेले में सुरक्षा बनाए रखने में मदद मिलेगी।’’ साइरेन टॉर्च की मदद से पुलिस भीड़ का बेहतर प्रबन्धन कर सकेगी, साथ ही इससे मेले में सुरक्षा और निगरानी भी बढ़ेगी। इसके अलावा महाकुम्भ पुलिस और एवरैडी, मुख्य पुलिस पोस्ट्स पर एमरजेन्सी कॉन्टेक्ट नंबर भी डिस्प्ले करेंगे। इससे मेले में आने वाले श्रद्धालु किसी भी मुश्किल स्थिति में अधिकारियों से संपर्क कर सकेंगे। रेवोल्यूशनरी डीएल102 साइरेन टॉर्च एक बेहतरीन उपकरण है, जो लोगों, खासतौर पर महिलाओं को सुरक्षा के साथ आत्मविश्वास देता है। यह पावरफुल डिवाइस उन्हें साहस एवं निडरता के साथ निश्चिंत होकर आगे बढ़ने की ताकत देती है।