नयी दिल्ली । भारत में अमीरों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने का दावा मर्सिडीज बेंज हुरून इंडिया वेल्थ रिपोर्ट 2025 में किया गया है, जिससे भारत ग्लोबल वेल्थ सेंटर के रूप में उभर रहा है। रिपोर्ट में वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था में हो रहे उतार-चढ़ाव की वजह से बनी चुनौतियों के बावजूद भारत में हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (एनएचआई) और मिलेनियर्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने की बात कही गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में अभी करीब 8.71 लाख ऐसे करोड़पति परिवार हैं, जिनकी नेटवर्थ एक मिलियन डॉलर या उससे अधिक है। मर्सिडीज बेंज हुरून इंडिया वेल्थ रिपोर्ट 2025 के अनुसार मिलेनियर्स की संख्या के मामले में देश में मुंबई और दिल्ली सबसे आगे हैं। इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि हर 30 मिनट में देश में एक नया परिवार मिलेनियर का दर्जा हासिल कर रहा है। पिछले 4 साल की अवधि में देश में ऐसे अमीरों की संख्या में करीब 90 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 2025 में देश में मिलिनेयर्स की संख्या बढ़ कर 8,71,700 हो गई है। इसके पहले 2024 में देश में मिलिनेयर परिवारों की कुल संख्या 7.41 लाख थी। इसी तरह 2023 में देश में ऐसे धनी परिवारों की संख्या 6.31 लाख, 2022 में 5.38 लाख और 2021 में मिलिनेयर परिवारों की कुल संख्या 4.58 लाख थी। इस रिपोर्ट के अनुसार देश में मुंबई में सबसे अधिक मिलेनियर परिवार रहते हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 1.42 लाख मिलेनियर परिवार रहते हैं, जबकि पूरे महाराष्ट्र में ऐसे अमीर परिवारों की संख्या 1,78,600 है। मिलेनियर परिवारों की संख्या के मामले में देश में दिल्ली दूसरे स्थान पर है। दिल्ली में ऐसे अमीर परिवारों की संख्या 68,200 है, जबकि बेंगलुरु में 31,600 मिलेनियर्स रहते हैं। कोलकाता में ऐसे अमीर परिवारों की संख्या 26,600 है। चेन्नई में एक मिलियन डॉलर या उससे अधिक नेटवर्थ वाले करोड़पति परिवारों की संख्या 22,800 है। पुणे में ऐसे परिवारों की संख्या 22,500 और हैदराबाद में ऐसे 19,800 परिवार हैं। चेन्नई में ऐसे अमीर परिवारों की संख्या 10,800 है, जबकि सूरत में ऐसे परिवारों के संख्या 5,700 है।