भारत जैन महामंडल लेडिज विंग द्वारा सुरंगों राजस्थान का आयोजन

कोलकाता । भारतीय भाषा परिषद् में भारत जैन महामंडल लेडिज विंग कोलकाता शाखा ने सुरंगों राजस्थान कार्यक्रम आयोजन 27 जनवरी भारतीय भाषा परिषद में किया गया। राजस्थानी भाषा के ज्यादा से ज्यादा बोलने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि के तौर पर लोकगायक राजस्थान जयपुर के संजय मुकुन्दगढ़ को बुलाया गया जिन्होंने राजस्थान के प्रमुख लोकगीतों चांद चढयो गिगनार, पल्लो लटको,ओर रंग दे, बाई सारा बीरा आदि बहुत सारे गीतों से सभी महिला सदस्याओं को आनंदित कर दिया। सभी ने संजय मुकुंदगढ के ढप के साथ नृत्य में भी भाग लिया। विशेष अतिथि के तौर पर श्री विश्वंभर जी नेवर जी प्रधान सम्पादक छपते छपते अखबार और निदेशक ताजा टीवी एवम् डॉ वसुंधरा मिश्र हिंदी भवानीपुर कालेज रहीं । सभी ने राजस्थानी भाषा को अपनाने पर जोर दिया। श्रीमती अंजू सेठिया ने इस बात पर जोर दिया कि हमें पहली शुरुआत राजस्थानी भाषा को अपने घर से करनी चाहिए। संजय मुकुन्दगढ़ प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय लोक गीत गायक है। संजय जी ने बहुत सुंदर लोकगीत प्रस्तुत किये, सभी मंत्रमुग्ध हो गए। – प्रत्येक देश एवं समाज में लोक – भावों की अभिव्यंजना के लिए अलग – अलग अवसर पर कई प्रकार के गीत प्रचलित रहते हैं। लोक में गीत गाने वाला व्यक्ति अपने भावों की अभिव्यक्ति कर आनन्द का अनुभव करता है, पर साथ ही उसके द्वारा गाए गए अच्छे गीतों से श्रोता भी भाव – विभोर हो जाता है। इस तरह आत्मिक सुख का ही नहीं, अपितु सामाजिक जीवन में उल्लास एवं सुखानुभूति का भी प्रसार करते हैं।इस अवसर पर भवानीपुर जास्मिन ने गजल सुनाई। पूर्व अध्यक्ष सरोज भंसाली और रूबी गोलछा ने मेहमानों का स्वागत उत्तरीय ओढ़ाकर किया। साथ ही राजस्थानी चाय नाश्ते का भी प्रबंध किया गया। यह कार्यक्रम अध्यक्ष चंदा गोलछा,सुमन मालु और नाश्ता कनक चोपड़ा के सहयोग से किया गया। भारत जैन महामंडल लेडिज विंग कोलकाता शाखा के लगभग 75 प्रोग्राम आयोजित किए जा चुके है। पूरी तरह भारत जैन महामंडल लेडिज विंग कोलकाता शाखा की बहनों के सहयोग से हर प्रोग्राम किया जाता है।   कोलकाता की प्रसिद्ध  अध्यापिका रेखा शॉ, सरोज भंसाली, कल्पना बाफना, अंजू बैद, 50 की उपस्थित रही। विश्वंभर नेवर ने विषय पर अपनी बातें रखीं। डॉ वसुंधरा मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।यह जानकारी भारत जैन महामंडल लेडिज विंग कोलकाता शाखा की संस्थापिका सलाहकार अंजू सेठिया ने दी।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।