कोलकाता : राष्ट्रीय पुस्तकालय, कोलकाता में हाल ही में हिन्दी पखवाड़ा आयोजित किया गया। इसके समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पश्चिम बंगाल पुलिस के महानिदेशक मृत्युन्जय कुमार सिंह उपस्थित थे। समारोह में विचार रखते हुए उन्होंने हिन्दी और भारतीय भाषाओं, विशेषकर बांग्ला के साथ हिन्दी के सम्बन्धों को सामने रखा। उन्होंने कहा कि एक भाषा को जानने का मतलब यह नहीं है कि दूसरी भाषा को नकारा जाये। हिन्दी की दुर्गति का कारण तत्सम शब्दों की अत्याधिक बहुलता है जिससे भाषा कठिन हो जाती है। सारी भाषाओं के सहयोग से हिन्दी आगे बढ़ सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पुस्तकालय के विशेष कार्य अधिकारी डॉ. के. के. कोच्चुकोशी ने की। स्वागत भाषण हिन्दी कक्ष प्रभारी सुनील कुमार ने दिया। संचालन राष्ट्रीय पुस्तकालय के वरिष्ठ अधिकारी विनोद कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।