कोलकाता । भवानीपुर एडुकेशन सोसाइटी कॉलेज के टर्फ पर होने वाले यंगोत्सव 2025 टेलेंट उत्सव में विद्यार्थियों ने जम कर हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम ताजा टीवी और प्रियागोल्ड स्नेकर ने आयोजित किया। कॉलेज के लिए इस तरह का प्रतिभा अपनी तरह का अनोखा उत्सव है। इसमें कोलकाता के 15 शीर्ष कॉलेजों को लिया गया है। भवानीपुर एडुकेशन सोसाइटी कॉलेज में भी 11 मार्च मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे से तीन बजे तक चला। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं और रोमांचक पुरस्कारों के संगीत गीत, गिटार बजा कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कई प्रकार के फिटनेस, पंजा लड़ाना और रस्साकशी आदि कई रुचिकर प्रतियोगिता में युवाओं ने भाग लिया और पुरस्कार जीते। भवानीपुर एडुकेशन सोसाइटी कॉलेज का टर्फ पर होने वाले वाले इस कार्यक्रम में रॉयल इनफिल्ड बाइक पर बैठने और फोटो खिंचवाने का आनंद लिया। युवा छात्र छात्राओं ने कविताएं, शायरी, स्टेंडिंग कॉमेडी में भागीदारी की। डॉ वसुंधरा मिश्र ने बताया कि जिन्हें कभी मंच पर जाने का मौका नहीं मिला ऐसे विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया गया। कॉलेज के डीन और रेक्टर प्रो दिलीप शाह और प्रातःकालीन कॉमर्स सत्र की वाइस प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। सांस्कृतिक कलेक्टिव फ्लेम ने होली पूर्व होली की नृत्य प्रस्तुति दी। ताजा टीवी की डायरेक्टर नम्रता नेवर ने डॉ वसुंधरा मिश्र को उपहार दिए।।