कोलकाता । भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज के जुबली सभागार में उमंग 22 के दौरान फैशन शो का आयोजन हुआ जिसमें 39 कॉलेजों ने भाग लिया। सभी कॉलेज के नाम कोड में दिए गए। विभिन्न थीम पर आधारित विद्यार्थियों ने फैशन में भाग लिया और बेहतरीन प्रस्तुतियाँ दी। एस डी बर्मन के युग से अब तक , इंडियन सिनेमा की रिवोल्यूशन की कहानी , गॉड और डेमन, फेयरी टेल एंड रियल्टी, मेट गाला आदि अनेक विषयों पर केंद्रित फैशन शो प्रस्तुत किए गए। संचालन किया भवानीपुर कॉलेज की छात्रा तुषिता चुगानी , वैष्णवी सूर्यवंशी ने। छात्रा संजना बराई की टीम ने फैशन शो का संयोजन किया। लक्मे एकाडमी, जिंक लंडन, डाइलाइट्स इन्वेस्टमेंट द्वारा स्पॉन्सर कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ फैशन कॉलेज के विद्यार्थियों को चयनित किया गया। फैशन की दुनिया के प्रसिद्ध मॉडल प्रार्थना सरकार और प्रांतिका दास ने निर्णायक का भार निर्वहन किया। इस अवसर पर भवानीपुर कॉलेज के डीन प्रो दिलीप शाह ने दोनों निर्णायकों को सम्मानित किया। दोनों ही मॉडल ने मंच पर अपना रैंप वॉक भी किया। दर्शक विद्यार्थियों ने गीत गज़ल और नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियाँ भी दी। सभी चयनित कॉलेज के विद्यार्थियों को उमंग 22 के कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ वसुंधरा मिश्र ने ।