भवानीपुर कॉलेज, प्रोजेक्ट लाइफ फोर्स और असीम बोस की पहल पर रक्तदान शिविर

कोलकाता : कभी किसी की रगों में दौड़ कर देखो अच्छा लगता है। कोविड 19 के इस कठिन दौर से गुजर रहे रोगियों और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट लाइफ फोर्स एनजीओ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सराहनीय पहल है। इस शिविर में भवानीपुर कॉलेज और कॉन्सीलर असीम बोस की सहभागिता रही। विगत छह वर्षों से प्रोजेक्ट लाइफ फोर्स लगभग 350 कैंपों का आयोजन कर चुका है। इसके ट्रस्टी धानीश सेठ ने बताया कि वर्तमान समय में कोविड के कारण अस्पतालों में खून की भारी माँग है। संक्रमण के डर से और लॉकडाउन के कारण अभी तो शिविरों का आयोजन भी संभव नहीं है। भवानीपुर कॉलेज ने जो स्थान दिया है, उसको केएमसी के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सेनेटाइज करवा कर मात्र चार बेड ही लगाए गए जो संक्रमण को ध्यान में रखते हुए किया गया। चार दिन के इस शिविर में रक्तदान लेने का निरीक्षण वरिष्ठ डॉक्टरों और टेक्निशियनों की उपस्थिति में हुआ। स्थान पर हाथ धोने के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था थी वहीं पीपल्स ब्लड बैंक ने रक्त एकत्रीकरण का कार्य किया। प्रत्येक रक्त दानी व्यक्ति को आधे घंटे की अवधि पर अलग अलग खून देने के लिए बुलाया गया जिससे भीड़ की भी आशंका नहीं रही । सुरक्षा के सभी एहतियात रखे गए। चार दिनों तक होने वाले इस रक्त शिविर में 30 लोगों ने रक्तदान किया जिन्हें प्रमाणपत्र और नाश्ता भी प्रदान किया गया। भवानीपुर कॉलेज के उपाध्यक्ष मिराज डी शाह और कॉन्सीलर असीम बोस की सहभागिता से रक्तदान का लाभ पश्चिम बंगाल के अस्पतालों में भर्ती कोविड रोगियों के लिए लाभकर है। डॉ. वसुंधरा मिश्र ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी ।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।