कोलकाता । भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज के बांग्ला विभाग द्वारा जुबली हॉल में आई क्यू ए सी अनुमोदित पूर्व-शारदीय सांस्कृतिक कार्यक्रम “अगोमोनी” का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ संदीप दान और डॉ शुभव्रत गांगुली ने दीप प्रज्वलित कर किया । प्रो देबजानी गांगुली ने स्वागत भाषण देते हुए आगोमनी के महत्व पर पाठ किया ।विभागाध्यक्ष डॉ मिलि समद्दार ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया । उत्तीय चट्टोपाध्याय, शिल्पा दास,अबन्तिका, संपा सिन्हा बासु, चित्रांगदा देब, रेखा नारिवाल, स्वर्नाली मुखर्जी, देविना गुप्ता, सोमनाथ चट्टोपाध्याय, तनीमा, सुस्मिता, वसुंधरा मिश्र आदि संकायों ने कार्यक्रम में भाग लिया। डाॅ वसुंधरा मिश्र ने बताया कि 13 सितंबर को हुए इस कार्यक्रम में संकायों, अकादमिक सदस्यों, छात्रों और प्रतिष्ठित गायकों ने मां दुर्गा के घर आने का स्वागत करने के लिए गीत, नृत्य, पाठ, श्रुति नाटक आदि की विभिन्न प्रस्तुतियां दी । रेक्टर और डीन प्रो दिलीप शाह और प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी की उपस्थिति रही।