कोलकाता । भवानीपुर एडुकेशन सोसाइटी और भवानीपुर कॉलेज के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के अध्यक्ष रजनीकांत दानी ने सभी विद्यार्थियों शिक्षक शिक्षिकाओं और अतिथियों का स्वागत करते हुए 77 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी अध्यक्ष रजनीकांत दानी के साथ रेक्टर और डीन प्रो दिलीप शाह रेणुका भट्ट, नलिनी पारेख, बृजभूषण सिंह(भवानीपुर स्कूल के प्रिंसिपल), राजू भाई, उमेश भाई ठक्कर आदि मैनेजमेंट पदाधिकारीगण की उपस्थिति में झंडा फहराया गया। साथ में तीनों रंगों के गुब्बारे उड़ाए गए ।
कॉलेज के जल थल वायु एनसीसी कैडेट और भवानीपुर स्कूल के बच्चों ने मार्च पास्ट द्वारा झंडे को सलामी दी।
इस अवसर पर सीओ कमांडर मृण्मय घोष कमांडिंग ऑफिसर 2 बंगाल नेवल यूनिट एनसीसी ने कॉलेज के एनसीसी कैडेटों को सम्मानित किया और रेक्टर और डीन प्रो दिलीप शाह को आईएनएस इंफाल शिप की प्रतिकृति उपहार में भेंटस्वरूप प्रदान की ।इस पावन अवसर पर कार्यक्रम के अनुरूप नाटक, नृत्य और गीत आदि विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी ने गणतंत्र दिवस से संबंधित प्रश्न भी पूछे। जानकारी दी डॉ वसुंधरा मिश्र ने ।





