कोलकाता । भवानीपुर एडुकेशन सोसाइटी कॉलेज के तीन सौ से अधिक विद्यार्थियों ने एक साथ पिकनिक मनाई। कोलकाता से 30 किमी दूर एक भव्य रिसोर्ट इबीजा में सभी विद्यार्थियों को शिक्षक और शिक्षिकाओं की निगरानी में बसों द्वारा ले जाया गया। रेक्टर और डीन प्रो दिलीप शाह, वाइस प्रिंसिपल प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी, डॉ वसुंधरा मिश्र, प्रो नीतिन चतुर्वेदी, प्रो समलीन आलम , प्रो दर्शना त्रिवेदी, प्रो राजा पॉल, प्रो इब्राहिम हुसैन, प्रो अथर जमाल, प्रो दुष्यंत चतुर्वेदी, कैप्टन आदित्य राज, डॉ अशोक बोस, प्रो वनीता शर्मा की देख रेख में छात्र छात्राओं ने पिकनिक का आनंद लिया।विद्यार्थियों के लिए बोटिंग, साइकिलिंग, आर्चरी, इनडोर गेम, टेनिस बेडमिंटन आदि अनेक खेल रहे। हाउसी भी खिलावाया गया।डी जे हॉल में इच्छुक विद्यार्थियों ने डांस किया। नाश्ता, दोपहर का भोजन और शाम की चाय और पकौड़े का भरपूर आनंद लिया गया। डॉ वसुंधरा मिश्र ने बताया कि कॉलेज से छह बसों में सभी विद्यार्थी और शिक्षक शिक्षिकाएं साथ में गए।