कोलकाता : भवानीपुर कॉलेज के बी.कॉम विभाग के प्रोफेसर विवेक पटवारी प्रथम फैकल्टी हैं जिनको गूगल शिक्षा में सर्टिफाइड ट्रेनर सर्टिफिकेट प्राप्त किया है जो बहुत ही गौरव की बात है। चार्टर्ड एकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी प्रो. पटवारी की कलकत्ता विश्वविद्यालय के पैटर्न पर सात पुस्तकों का लॉप्वाइंट पब्लिकेशन से प्रकाशित भी हुई हैं। मैथमेटिक्स और स्टेस्टिक में केलकुलेटर और शॉर्ट कट ट्रिक्स में आपका नाम प्रमुखता से लिया जाता है। इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता पूनम पटवारी और पवन कुमार पटवारी को देते हैं जिनका आशीर्वाद सदैव मिला है। साथ ही कॉलेज के भूतपूर्व कोआर्डिनेटर स्वर्गीय डॉ दिव्येष शाह को समर्पित किया जिन्होंने प्रो पटवारी को प्रोत्साहित किया था। कॉलेज के डीन प्रो दिलीप शाह और कोऑर्डिनेटर, प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी और सभी शिक्षाक शिक्षक गणों ने शुभकामनाएं दीं। यह जानकारी डॉ वसुंधरा मिश्र ने दी।
भवानीपुर कॉलेज के प्रोफेसर ने गूगल शिक्षा में प्राप्त किया सर्टिफाइड ट्रेनर सर्टिफिकेट
Comments are closed.
[…] Read full coverage […]