कोलकाता : भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज में ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतिस्पर्द्धा में पचास विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और अपनी फोटोग्राफी के विविध पक्षों पर प्रकाश डाला। फोटोग्राफी के इस प्रतिस्पर्धा की थीम स्प्रिंग यानी वसंत पर आधारित रही।
रिथिक संथालिया प्रथम, अलका सिंह द्वितीय, आदित्य चटर्जी तृतीय स्थान और विशेष स्थान पर मयंक बिदानी रहे। फोटोग्राफी में कॅरियर बनाने के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण जरिया है।
फोटो खींचने के लिए विशिष्ट दृष्टि के साथ खींचने की कला के विभिन्न क्षेत्रों का ज्ञान होना भी जरूरी है।इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में राजश्री दास रहे जो एक जाने माने फोटोग्राफर हैं।
कॉलेज के डीन प्रो. दिलीप शाह ने फोटोग्राफी को बढ़ावा देने के लिए विद्यार्थियों को फोटोग्राफी के लिए प्रोत्साहित किया।इस कार्यक्रम का संयोजन शोभिक दास ने किया। प्रो दिव्या ओडसी, प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी और गौरव किल्ला ने कार्यक्रम को आकार दिया। डॉ वसुंधरा मिश्र ने कार्यक्रम की जानकारी दी ।