कोलकाता । गत शनिवार को “प्रोसेनियम आर्ट सेंटर” में “ब्लैक कर्टेन थिएटर – मंचप्रदर्शन ” ने अपने दो नाटकों का मंचन किया। इनमें पहले नाटक का नाम “शंकर और सुल्ताना” है जो ‘सआदत हसन मंटो की लिखी काली सलवार’ की कहानी पर आधारित है। दूसरे नाटक का नाम ” फिश करी ” था जिसने दर्शको को सन्देश दिया इन्सान को जब भूख लगती है तो धर्म. जाति, ऊँच – नीच की दीवारें टूट जाती हैं। ये दो नाटक “ब्लैक कर्टेन थिएटर – मंचप्रदर्शन” के निर्देशक और संस्थापक “अमन जायसवाल” द्वारा लिखित एवं निर्देशित है। अमन जायसवाल ने इन नाटकों को “भौतिक रंगमंच” (फिजिकल थिएटर) में पेश करने का प्रयास किया था जो दर्शको के लिए एक अनोखा अनुभव था। दर्शकों की सराहना भी भरपूर मिली। अपनी तालियों की गुंज से उनकी और कलाकारो की प्रयास को सफल्ता मे तब्दील कर दी और इन दो नाटकों में भाग लेने वाले कलाकारो – सिमरन सहगल, कर्मा घासी, मोहम्मद वसीम, सुदीप प्रधान, संजय मिश्रा, वसीम अकरम और विपुल अग्रवाल ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया।