ब्रेथवेट एण्ड कम्पनी लिमिटेड में ‘’स्वच्छ भारत अभियान’’ 

कोलकाता : “स्वच्छ भारत अभियान” राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन की शुरुआत गत  2 अक्टूबर 2014 में भारत सरकार द्वारा की गई I इस अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर 2019, महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती तक उनकी “स्वच्छ भारत” की परिकल्पना को साकार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस संदर्भ में और स्वच्छ भारत आंदोलन के अनुसरण में ब्रेथवेट एण्ड कम्पनी लिमिटेड में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस वर्ष 16 सितम्बर 2019 से ब्रेथवेट एण्ड कम्पनी लिमिटेड की सभी इकाइयों में ‘स्वच्छता पखवाड़ा ’का आयोजन शुरू हुआ तथा इसका समापन 02 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर हुआ। इस अवसर पर स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया गया जिसमें सभी वर्गों और श्रेणियों के 500 से अधिक कर्मचारियों ने लिए भाग लिया। इस अभियान की शुरुआत अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक यतीश कुमार ने कंपनी के विक्टोरिया वर्क्स से सुबह 10 बजे की, इसके बाद बीसीएल के कर्मचारियों ने सड़क पर कचरे को साफ करते हुए विक्टोरिया वर्क्स से क्लाइव वर्क्स तक हाईड रोड पर मार्च किया और लोगों को जागरुक करने के लिए बैनर और पर्चे भी प्रदर्शित किए।

क्लाइव वर्क्स में यतीश कुमार (अध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक),  पी.पी.बोस, (निदेशक – वित्त) और सलीम जी पुरुषोथमन, (निदेशक – उत्पादन) द्वारा कंपनी के सामने वृक्षारोपण किया गया। इसके बाद कारखाने में विभिन्न खण्डों के कार्य क्षेत्र की सफाई की गई जिसमें सभी वर्गों के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।  कारखाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रयास किया गया। स्वच्छता पर इसी तरह का अभियान एंगस वर्क्स में भी चलाया गया, जहाँ महाप्रबन्धक-एंगस वर्क्स सिद्धार्थ मित्रा ने अभियान का नेतृत्व किया। सभी कर्मचारियों ने वर्क्स और कार्यालय परिसर की सफाई में भाग लिया। कंपनी की सभी इकाइयों में स्वच्छता पर इस तरह का अभियान जारी रहेगा। इस अवसर पर यतीश कुमार ने सलाह दी कि स्वच्छता अभियान कार्य-संस्कृति का हिस्सा होना चाहिए और लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए लगातार किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी कर्मचारियों को स्वच्छता अभियान में उनकी संपूर्ण भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।