कोलकाता । पश्चिम बंगाल में व्यवसाय की व्यापक सम्भावनाएं हैं। मानव संसाधन, निवेशकों के अनुकूल नीतियों के साथ बंगाल निवेश के लिए तैयार है। एसोचेम द्वारा हाल ही में चेन्नई में आयोजित सरकार व उद्योग जगत के बीच परिचयात्मक सत्र को सम्बोधित करते हुए वेस्ट बंगाल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (डब्ल्यूबीआईडीसी) के चेयरमैन राजीव सिन्हा ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने बंगाल को तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था बताया। इस कार्यक्रम में फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज एंड हॉर्टिकल्चर विभाग केअतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुब्रत गुप्ता, इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी एं व इलेक्ट्रानिक्स विभाग के सचिव रणधीर कुमार, वेस्ट बंगाल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के सीएमडी पी. मोहनगाँधी और श्रम विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी बरुण राय उपस्थित थे। इस परिचर्चा में एसोचेम के 200 उद्योगपति सदस्य शामिल थे और 20 बैठकें आयोजित हुईं। एसोचेम तमिलनाडु के को चेयरमैन अभय श्रीमाल जैन ने बंगाल में निवेश की बेहतर सम्भावनाओं पर प्रकाश डाला। एसोचेम के पूर्वी क्षेत्र के चेयरमैन एवं राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य रवि अग्रवाल ने संरचना, औद्योगिक नीतियों के सन्दर्भ में बंगाल की सराहना की।