कोलकाता : बेस्ट फ्रेंड्ज सोसायटी नामक गैर सरकारी संगठन हाल ही में दो नेत्रहीन जोड़ों का विवाह करवाया। अंजलि और संजीव नामक इस नेत्रहीन युगल ने सामान्य जोड़ों की तरह एक खुशहाल वैवाहिक जीवन जीने का सपना देखा था मगर दोनों ही इस दुनिया को अपनी आँखों से नहीं देख सकते। बेस्ट फ्रेंड्ज ने इस विवाह में सहयोग दिया। हाल ही में बेस्ट फ्रेंड्ज के माध्यम से अंजलि और संजीव ने अपने अनुभव साझा किये। दोनों घाटपुकुर स्थित प्रेमश्री होम में रहते हैं। संजीव एक शिक्षक हैं जबकि अंजलि को गाने का शौक है। बेस्ट फ्रेंड्ज सोसायटी के अध्यक्ष राजीव लोढ़ा ने बताया कि उनकी संस्था ‘कन्यादान’ नामक परियोजना 8 साल पहले उन्होंने सलाहकार समिति के सदस्य रजत लोढ़ा के साथ की थी। तब से संस्था यह आयोजन करवाती आ रही है जिनमें अब तक 20 ऐसे विवाहों में सहयोग कर चुकी है। इस परियोजना का उद्देश्य बेटियों के विवाह में जरूरतमंद परिवारों की मदद करना है जिससे वे दहेज और धनाभाव में होने वाली दुर्घटनाओं को कम कर सकें। युगल का विवाह 15 दिसम्बर को होना है। इस मौके पर युगल को 35 हजार रुपये का चेक भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर अभिनेत्री पापिया अधिकारी, रंगकर्मी सुचेतना दे, लॉन्चर्ज किंग क्वीन 2019 के विजेता मैनाक मण्डल, साथी सत्पथी और अजन्ता पांडा भी युगल को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित थे।