नयी दिल्ली : पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी ने अपनी मां का वादा निभाया है। निधन से चंद घंटे पहले उन्होंने वकील हरीश साल्वे को फोन कर कहा था कि घर आओ अपनी 1 रुपये की फीस ले जाओ। लेकिन, उसी दिन 6 अगस्त को सुषमा स्वराज का निधन हो गया था। वरिष्ठ वकील और पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने जासूसी के आरोप में पाकिस्तान में मौत की सजा का सामना कर रहे कुलभूषण जाधव केस को हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में लड़ने के लिए महज एक रुपए की प्रतीकात्मक फीस ली थी। सुषमा के पति स्वराज कौशल ने शुक्रवार को एक ट्वीट करके बताया, ‘सुषमा स्वराज, बांसुरी ने आज तुम्हारी अंतिम इच्छा को पूरा कर दिया है। कुलभूषण जाधव के केस की फीस का एक रुपया जो आप छोड़ गयी थीं, उसने आज हरीश साल्वे को भेंट कर दिया है।’