कोलकाता : बिड़ला हाई स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया। इस वर्ष भारत अपनी आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष यानी 75वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एकता और सौहार्द को प्रदर्शित करने वाली नृत्य नाटिका की जिसे वर्चुअल माध्यम पर प्रदर्शित किया गया। स्कूल के फेसबुक पेज पर यह कार्यक्रम प्रसारित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के सचिव सेवानिवृत्त जनरल मेजर वी.एन. चतुर्वेदी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धन की ओर से स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में रामखिलारी (जूनियर सेक्शन ), सहदेव तथा अशोक सिंह ( सीनियर सेक्शन ) शामिल थे।