कोलकाता : बिड़ला हाई स्कूल में हाल ही में वर्चुअल इन्टरहाउस वाद – विवाद प्रतियोगिता जूम पर आयोजित की गयी। प्रतियोगिता का विषय “चिकित्सा विज्ञान ने कोविड -19 महामारी में मानवता को विफल कर दिया है” था। इस अवसर पर अतिथि के रूप में वक्ता राजू रमण उपस्थित थे जो वाद – विवाद में अपनी महारत रखते हैं। प्रतियोगिता के निर्णायकों में बिड़ला हाई स्कूल की प्रिंसिपल लवलीन सैगल, जूनियर सेक्शन की वरिष्ठ शिक्षिका जयन्ती श्रीकान्त, सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल की शिक्षिका रूमा चक्रवर्ती शामिल थीं। प्रतियोगिता का संचालन 12वीं (ह्यूमैनिटिज) के विद्यार्थी ईशान बनर्जी ने किया। 6 टीमें थीं और प्रत्येक वक्ता को 5 मिनट में अपना पक्ष समझाना था। कोविड, चिकित्सा सेवा और डॉक्टरों को लेकर चर्चा हुई. चिकित्सकों की भूमिका पर खूब बहस हुई। 54 प्रतिशत मतों के साथ प्रतियोगिता का मोशन गिर गया। सर्वश्रेष्ठ क्यू पैनलिस्ट का पुरस्कार उदिता अरुण नाथ को, सर्वश्रेष्ठ टीम पुष्कर और नक्षत पांडेय को सर्वश्रेष्ठ टीम. को मिला। शिवाजी हाउस के नक्षत को सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुस्कार मिला।
रिपोर्ट – उदित अरुण नाथ औऱ जयेश भिमानी,