नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने 23 लाख से अधिक विश्वविद्यालयों व कॉलेजों से सेवानिवृत्त शिक्षकों और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे दिया है। सरकार ने इनकी पेंशन में 18 हजार रुपये तक का इजाफा कर दिया है। इन शिक्षक-गैर शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया गया है। सरकार के इस फैसले से केंद्रीय विश्वविद्यालयों व यूजीसी के आधीन डीम्ड विश्वविद्यालयों के 25 हजार पेंशनरों को फायदा पहुंचेगा। इसके अलावा राज्यों के उन विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को भी इसका लाभ मिलेगा, जिनके यहां पर सातवां वेतन आयोग लागू हो चुका है। इसमें आठ लाख शिक्षक व 15 लाख गैर-शिक्षक कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने खुद सरकार के इस फैसले की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी।