बच्चों ने उठाया पिज्जा पार्टी का आनन्द

कोलकाता : कई बार चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए छोटी – छोटी खुशियाँ बहुत मायने रखती हैं। लायन्स क्लब ऑफ कलकत्ता, सियालदह, डिस्ट्रिक्ट 322बी वन ने ऐसी ही पहल करते हुए बच्चों को पिट्जा खिलाया। हो सकता है कि यह हम सबके लिए आम बात हो मगर जो बच्चे तमाम सुविधाओं से वंचित हैं, उनके लिए यह मौका बहुत यादगार था। प्रेमचन्द शिशु शिक्षा केन्द्र के बच्चों को इस क्लब ने पिट्जा पार्टी दी। स्कूल की शिक्षिका काकुली साधुखां ने बताया कि स्कूल में बच्चे जरूरतमन्द वर्ग से हैं और इन बच्चों के लिए इस तरह का पहला अनुभव था। किसी भी क्लब के साथ स्कूल ने पहली बार इस तरह की पहल की। सबसे अच्छी बात यह रही कि डोमेनोज पिट्जा के इस आउटलेट में बच्चों ने भी पिज्जा बनाने में हाथ बँटा दिया। खाने वाले और खिलाने वाले, दोनों ने इस मौके का लुत्फ उठाया। इस पिज्जा पार्टी में बच्चों को पिज्जा खिला रही डीपीएस, न्यू टाउन की छात्रा तन्वी गुप्ता ने कहा कि वह स्कूल के इन्ट्रैक्ट क्लब से जुड़ी है मगर यहाँ बच्चों को यह खुशी देकर बहुत अच्छा लगा। प्रेमचन्द शिशु शिक्षा केन्द्र की छात्रा नेहा राय ने कहा कि वह भी आगे चलकर ऐसी ही खुशी दूसरे बच्चों को देना चाहती है। स्कूल के संचालक नन्द किशोर जायसवाल ने स्कूल की अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष अशोक जायसवाल, सचिव आशीष गुप्ता तथा कार्यक्रम की संयोजक ऋतु गुप्ता का योगदान रहा।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।