बेंगलुरू : ऑनलाइन ई – कॉमर्स ब्रांड फ्रेश टू होम ने सीरीज सी फंडिंग में 121 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी सीरीज बतायी जा रही है। यह फंडिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ दुबई (आईसीडी ), एसेन्ट कैपिटल और यूनाइटेड स्टेट्स इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएफसी), द अलाना ग्रुप एवं अन्य निवेशकों के नेतृत्व में की गयी। सीरीज बी से मुख्य निवेशक आयरन पिलर ने 19 मिलियन डॉलर के निवेश के साथ इस राउंड में हिस्सा लिया। बार्कलेज इस सौदे के लिए परामर्शदाता था। फ्रेश टू होम के सह संस्थापक एवं सीईओ शान कदाविल ने कहा कि माँग बढ़ रही है औऱ वर्तमान में जुटायी गयी राशि उनकी कम्पनी पूरी क्षमता के साथ भारत एवं मध्य – पूर्व में तेजी से विस्तार करने में सहायक होगी।