फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी की युवा विंग एकल युवा के एकल रन के चौथे संस्करण पहुँचीं मैरी कॉम 

कोलकाता । फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी’ की युवा शाखा ‘एकल युवा’ द्वारा गत 8 जनवरी को कोलकाता के गोदरेज वाटरसाइड में अपने वार्षिक कार्यक्रम एकल रन मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन में 3500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 3 किमी की अपनी चुनी हुई श्रेणी में दौड़ लगाई। इस मैराथन में हर आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया।

एकल मैराथन दौड़ का उद्घाटन ओलंपिक में मुक्केबाजी में विश्व चैंपियन मैरी कॉम ने किया। इसके अलावा बृजेश दमानी (राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियन और एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता), सजन बंसल (एमडी, स्किपर लिमिटेड), सज्जन भजनका (अध्यक्ष, सेंचुरी प्लाइबोर्ड्स), अजय पटोदिया (सीएफओ, डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड), लक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एमडी प्रदीप कुमार तोदी, इडेन ग्रुप के निदेशक अनिरुद्ध मोदी, बिमल सरावगी (अनमोल इंडस्ट्रीज), सुरेंद्र अग्रवाल (एमडी, ऑस्टिन प्लाईवुड), ई-वेंट के एमडी रमेश सरावगी, एडिबल ग्रुप के एमडी बिजय कुमार अग्रवाल, बिमल चौधरी (अनमोल बिस्कुट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक), रमेश बागला (लॉजिकल लैम्प्स प्रा. लिमिटेड), ईशु हिरावत (सेकेंड रनर अप, मिसेज वर्ल्ड इंटरनेशनल 2022), रिवर्स फैक्टर के संस्थापक और सीईओ करण कक्कड़, युविका धर (योग रत्नमणि), शिवानी अग्रवाल (केटलबेल चैंपियन), आशीष बजाज (साइकिलिस्ट), राहुल देव बोस (अभिनेता), देवाशीष सेन (एमडी, हिडको लिमिटेड), अजीत कुमार टेटे (डीआईजी, बीएसएफ), मनोज्ञा लोईवाल (वरिष्ठ पत्रकार और एंकर), एड्रियन प्रैट (कार्यवाहक महावाणिज्यदूत यूएसए-कोलकाता) के अलावा कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां इस मैराथन में शामिल हुए। इस अवसर पर एकल युवा के अध्यक्ष गौरव बागला ने कहा, एक रन का हिस्सा बनकर इसमें शामिल होना और इसे पूरा करना किसी के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने जैसी बात है। यह एकल रन हमेशा से ही कोलकातावासियों के लिए काफी आकर्षक रहता आया है। इस मैराथन में टीशर्ट, मेडल, गुडी बैग और खाने के डिब्बे भी सभी प्रतिभागियों को दिये गये। विजेता व उपविजेता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को संगठन के यूट्यूब चैनल ( एफटीएस भारत) पर लाइव स्ट्रीम किया गया। इससे किसी कारण वश इसमें शामिल न होनेवाले इसकी झलकियों को देख सके और इसके महत्व को समझ सके।

इसके प्रमुख सदस्य: गौरव बागला (एकल युवा के अध्यक्ष), विकास पोद्दार (सचिव), एकल युवा बोर्ड के सदस्यों में अभय केजरीवाल, अंकित दीवान, रौनक फतेसरिया, ऋषभ सरावगी, रोहित बुचा, विनय छुघ, योगेश चौधरी, मनमोहन मलानी, श्याम पटवारी और वैभव पांड्या इस आयोजन को सफलत बनाने में मुख्य रूप से सक्रिय रहे। कार्यक्रम का आयोजन किशन केजरीवाल (एफटीएस के अध्यक्ष), नीरज हरोदिया (एफटीएस के सचिव और एकल युवा के संरक्षक), प्रदीप रावलवासिया (एसएचएसएस के अध्यक्ष) और सुभाष मुरारका (एसएचएसएस के सचिव) ने किया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।