प्लस साइज हैं, फैशनिस्ता बनिए बिन्दास

छरहरे शरीर वाली लड़कियों के लिए परिधान का चयन मुश्किल नहीं है। मुश्किल होती है प्लस साइज कही जाने वाली लड़कियों और महिलाओं के लिए। तो आइए जानते हैं कि प्लस साइज की महिलाएँ ऐसा क्या पहनें कि उन पर कपड़े अच्छे लगें और वे अलग दिखें –
जीन्स : अगर आपकी कमर मोटी और हिप्स हैवी हैं, तो आपके लिए लो टु मिड-वेस्ट जीन्स बेस्ट साबित होगी. इसमें आपकी कमर और हिप्स दोनों कम चौड़े नज़र आएंगे। अपने वॉर्डरोब में बूट-कट जीन्स और लो-वेस्ट जीन्स रखें। हैवी बॉडी के कारण यदि आप स्किनी जीन्स नहीं पहनना चाहतीं, तो स्ट्रेट लेग जीन्स ट्राई कर सकती हैं। स्किनी या स्लाउची जीन्स न पहनें। ये ख़ासकर स्लिम महिलाओं पर जंचती है.
टी-शर्ट : स्कूप नेक टी-शर्ट आपके लिए बेस्ट साबित होगी। इससे आपकी टमी (पेट) आसानी से छिप जाएगी। अगर आपका हिप पोर्शन हैवी है, तो आप रोल स्लीव टी-शर्ट भी ट्राई कर सकती हैं. इससे आपकी बॉडी बैलेंस्ड नज़र आएगी। प्लेन राउंड नेक टी-शर्ट न पहनें. ऐसी टी-शर्ट हैवी बॉडी वाली महिलाओं पर सूट नहीं करती।
बेल्ट : प्लस साइज़ महिलाओं के लिए स्किनी बेल्ट पहनें। इस तरह की बेल्ट आप शर्ट, जैकेट, टी-शर्ट आदि के साथ पहन सकती हैं। आप चौड़ी बेल्ट पहनने की भूल न करें। ये स़िर्फ पतली महिलाओं पर फबती है।

गाउन : प्लस साइज़ महिलाओं को डार्क सिंगल कलर का गाउन पहनना चाहिए। इसमें आप स्लिम नज़र आएंगी। जब भी आप गाउन पहनें, उसके साथ एम्बेलिश्ड क्लच या पर्स लें। गाउन और क्लच का कॉम्बिनेशन बहुत ख़ूबसूरत नज़र आता है। टाइट फिटिंग वाला गाउन न ख़रीदें. ये आप पर सूट नहीं होगा।

कुरती : एम्ब्रॉयडर्ड कुरती खरीदें, लेकिन पतली बॉर्डर वाली. ये आप पर ज़्यादा सूट होगी। प्रिंटेड कुरती भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। प्रिंटेड कुरती का क्रेज़ कभी कम नहीं होता। शॉर्ट कुरती न पहनें. इसमें आप मोटी और हाइट में छोटी नज़र आ सकती हैं।


साड़ी : लाइट वेट या हल्की साड़ी पहनें, जैसे- जॉर्जेट, शिफॉन, क्रेप आदि. इसमें आप स्लिम नज़र आएंगी। गहरे रंग की साड़ी पहनें। गहरे रंग मोटापा छुपाने में मदद करते हैं। भारी काम वाली साड़ी न पहनें, इसमें आप ज़्यादा मोटी दिखेंगी।


लहंगा-चोली : कलीदार या फिश कट लहंगा ख़रीदें। लहंगे के लिए शिफॉन, जॉर्जेट या नेट फैब्रिक चुनें। ये आपको स्लिम लुक देगा। पारम्परिक चोली पहनें। नेक लाइन चौकोर रखें> ग्लैमरस लुक के लिए बैक नेक खुला रख सकती हैं। भारी दुपट्टा पहनने से बचें, वरना आप और भी मोटी नज़र आ सकती हैं। आपके लिए शिफॉन या नेट का दुपट्टा सही रहेगा।


ज़्यादातर प्लस साइज़ महिलाएं अपना मोटापा छुपाने के लिए या तो बहुत ढीले कपड़े पहनती हैं या बहुत टाइट। इससे मोटापा छुपता नहीं, बल्कि शरीर पर ध्यान ज़्यादा जाता है। अतः ऐसी महिलाओं को अच्छी फिटिंग वाले कपड़े पहनने चाहिए, जो उनके शरीर की कमियों को छुपा सकें। कफ्तान, एसिमेट्रिकल ड्रेस, अच्छी फिटिंग वाले कुर्ता-चूड़ीदार, एंपायर लाइन अनारकली, शिफॉन साड़ी आदि आपके लिए सबसे सही चुनाव हैं। ज़्यादातर प्लस साइज़ महिलाओं को लगता है कि काले या गहरे रंग के कपड़ों में वो दुबली नज़र आएंगी इसलिए वो हमेशा इसी तरह के कपड़े पहनती हैं, जबकि ऐसा करने की कोई ज़रूरत नहीं है। आप लाल, बरगंडी, इलेक्ट्रिक ब्लू जैसे ब्राइट कलर्स पहनकर आकर्षक बन सकती हैं. हां, बड़े प्रिंट वाले कपड़े न पहनें। आप पर छोटे प्रिंट वाले कपड़े ज़्यादा अच्छे लगेंगे।

बिना सोचे-समझे जो फैशन में है, उसे पहनने की ग़लती न करें। आप पर जो फबता यानि अच्छा लगता है और जो परिधान आरामदायक लगे, वही पहनें। मिनिमाइज़र, कॉर्सेट, वेस्ट बैंड, लो लेग निकर्स, हाई वेस्ट निकर्स जैसे स्मार्ट इनर वेयर्स मोटापा छुपाने में आपकी मदद कर सकते हैं, इसलिए इनका प्रयोग ज़रूर करें।
बैग, शूज़, ज्वेलरी आदि एक्सेसरीज़ भी आपके अच्छे साथी हो सकते हैं. यदि आप स्मार्ट एक्सेसरीज़ पहनती हैं, तो लोगों का ध्यान उन पर ज़्यादा और आपके मोटापे पर कम जाएगा। इसी तरह मेकअप व हेयरकट के साथ एक्सपेरिमेंट करके आप अलग दिख सकती हैं।

(साभार – मेरी सहेली)

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।