कोलकाता । बेथुन कालेज, कोलकाता के हिंदी विभाग के प्रोफेसर रहे डॉ. अभिजीत भट्टाचार्य का शुक्रवार को घर पर ही सोते समय निधन हो गया। विद्यार्थियों और साहित्य प्रेमियों के बीच लोकप्रिय अभिजीत भट्टाचार्य कई भाषाओं के जानकार थे। राहुल सांकृत्यायन पर उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से शोध भी किया था। अभिजीत भट्टाचार्य के असामयिक निधन पर पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। वह बेथून कॉलेज के पहले प्रेसीडेंसी कॉलेज (अब यूनिवर्सिटी), जयपुरिया कॉलेज में भी प्राध्यापक रहे। उनके निधन से शिक्षा जगत के साथ ही साथ उनके विद्यार्थियों में शोक की लहर है।