कोलकाता । मर्चेन्ट्स चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री प्रेसिडेंसी अल्यूमनी एसोसिएशन के साथ मिलकर ऑटिज्म के प्रति जागरुकता लाएगा । प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 20 जनवरी पर इसे लेकर शपथ ली गयी । एमसीसीआई प्रेसिडेंसी अल्यूमनी एसोसिएशन कलकत्ता का चेम्बर सहयोगी है और इसका एनजीओ सहयोगी शुम्पुन फाउंडेशन है। एमसीसीआई की तरफ से पास्ट प्रेसिडेंट ने विशाल झांझरिया ने शपथ ली । इसके पूर्व एमसीसीआई की ओर से अध्यक्ष नमित बाजोरिया, प्रेसिडेंसी अल्यूमनी एसोसिएशन कलकत्ता के अध्यक्ष सुतीर्थ भट्टाचार्य, शुम्फुन फाउंडेशन की निदेशक मजुलिका मजुमदार ने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किये । इसके तहत ही ऑटिज्म स्पेक्ट्रेम डिर्सॉडर (एएसडी) के प्रति जागरुकता लाने के प्रति साझीदारी हुई है ।