कोलकाता । कोलकाता लिटरेरी मीट 23 का आयोजन बिरला ललित अकादमी में हुआ जहां प्रसिद्ध कवि गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर और नसरीन मुन्नी कबीर ने अपने वक्तव्य रखे। इस कार्यक्रम का संचालन किया संगीता दत्त ने । 23 जनवरी की शाम, छात्रों और शिक्षकों ने जावेद अख्तर के कविता और चर्चा के एक उदार सत्र में भाग लिया।
प्रसिद्ध कवि/गीतकार/पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने शबाना आजमी के साथ बिरला ललित कला अकादमी के लॉन में अपने ज्ञान, हास्य और जादुई शब्दों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।डॉ वसुंधरा मिश्र ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जावेद जी और शबाना जी दोनों को भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज लोगो के साथ मोमेंटो भेंट किया गया। बुक रिडिंग सेशन के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ बातचीत की और सेलिब्रिटी लेखक/कवि से लगभग 4-5 प्रश्न पूछे जिनका उत्तर जावेद जी ने दिया। प्रोफेसर चंपा श्रीनिवासन, डॉ. वसुंधरा मिश्र के सहयोग से इस कार्यक्रम की पहल की गई । प्रो दिलीप शाह के मार्गदर्शन में डॉ वसुंधरा मिश्र और हर्षित चोखानी और सोलह विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।