कोलकाता : प्रख्यात वरिष्ठ साहित्यकार एवं आलोचक श्रीनिवास शर्मा का निधन शुक्रवार 2 दिसम्बर की रात हो गया। वे 89 वर्ष के थे। स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण उनको महानगर के मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था परन्तु इस बीच अन्य शारीरिक व्याधियों के कारण उनकी तबीयत बिगड़ती चली गयी और उनको बचाया नहीं जा सका। वयोवृद्ध साहित्यकार श्रीनिवास को उनके साहित्यिक योगदान के अतिरिक्त विशेष रूप से दैनिक छपते – छपते के उत्सव विशेषांक के सम्पादन के लिए याद किया जायेगा। इस पत्रिका का सम्पादन उन्होंने निरन्तर 37 वर्ष तक किया। छपते – छपते के सम्पादक एवं ताजा टीवी के चेयरमैन वरिष्ठ पत्रकार विश्वम्भर नेवर ने कहा कि श्रीनिवास जी के प्रयास से ही उत्सव विशेषांक हिन्दी का सर्वश्रेष्ठ विशेषांक बन सका था। उनके निधन के कोलकाता के साहित्य जगत में शोक की लहर है।